हॉलीवुड एक्टर निक कॉर्डेरो का 41 साल की उम्र में निधन
कोरोना वायरस के चलते निक कॉर्डेरो का निधन
पत्नी ने निक कॉर्डेरो के निधन की सोशल मीडिया पर दी खबर
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं तो वहीं भारत तीसरे नंबर पर है. इसी बीच खबर का रही है कि 41 साल के हॉलीवुड एक्टर निक कॉर्डेरो की कोरोना वायरस से हुई जटिलताओं के चलते निधन हो गया है. निक कॉर्डेरो पिछले कई महीने से Covid-19 की जटिलताओं से ग्रसित थे. रविवार को निक कॉर्डेरो ने अंतिम सांस ली..
निक कॉर्डेरो की पत्नी अमेंडा क्लूट्स ने उनके निधन की खबर दी थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘अब ईश्वर के पास स्वर्ग में एक और स्वर्गदूत मौजूद है. मेरे प्यारे पति का निधन हो गया है. वो अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे. उन्होंने हंसते मुस्कुराते इस दुनिया को छोड़ दिया. मेरा दिल टूट गया है और मैं काफी दुखी हूं. उनके बिना मैं अपने जीवन के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं. निक में एक रोशनी थी. वो हर किसी के दोस्त थे. उन्हें सुनना, मदद करना , बात करना बहुत पसंद था. वो एक शानदार अभिनेता और संगीतकार थे. इतना ही नहीं वो एक अच्छे पति और पिता भी थे.’
निक कॉर्डेरो ने हॉलीवुड फिल्म ‘वेट्रेस’, ‘बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे’, और ‘ए ब्रोंक्स टेल द म्यूजिकल’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. निक हॉलीवुड के चर्चित एक्टर में से एक थे. निक के निधन से उनके फैंस गमगीन हैं. वहीं हॉलीवुड इंडस्ट्री भी उनके निधन से सॉक्ड हैं.
बताते चलें निक कॉर्डेरो 30 मार्च से अस्पताल में कोविड 19 का इलाज करा रहे थे. संक्रमण के चलते उनका पैर भी काटना पड़ गया था. आपको बता दें निक थियेटर इंडस्ट्री के टोनी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुके थे.