राज्य की गहलोत सरकार युवाओं को लेकर अति संवेदनशील हैं । प्रदेश के युवाओं को लेकर राज्य सरकार ने एक अहम फैसला लिया हैं। दिन-प्रतिदिन राज्य में बढ़ रही बेरोजगार युवाओं की तादाद को देखते हुए राज्य सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में नौकरियों को लेकर राज्य के स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए।
गहलोत ने कहा कि कई राज्य सरकारों ने इस प्रणाली पर परीक्षण करना प्रारंभ कर दिया हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार के किये फैसले पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अगर दूसरे राज्य ऐसा कर सकते हैं तो राजस्थान में ऐसा क्यों नहीं हो सकता ।
मीटिंग के दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे ।
DOP सेक्रेट्री , लॉ सेक्रेट्री , PS-CM सहित मंत्रीगण भी मौजूद रहे।