मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा जनता के हित में ‘दिल पर पत्थर भी रख लेंगे, अपमान का घूंट भी पी लेंगे’ क्योंकि हम हैं वॉरियर्स ऑफ डेमोक्रेसी , यानि लोकतंत्र को बचाने वाले योद्धा ….दरअसल जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई और इस बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों को संबोधित करते हुए भावनात्मक संदेश दिया …..गहलोत ने कहा कि जिस तरीके की एकता होटल में दिखा रहे हो …वैसी ही एकता विधानसभा में भी दिखानी है …..हमें कोरोना के खिलाफ जंग के साथ साथ लोकतंत्र को बचाने के लिए भी जंग जीतनी है …जनता के हित में सरकार को बचाने के लिए अपमान का घूंट पी लेंगे, दिल पर पत्थर रख लेंगे ….मुख्यमंत्री के इस संबोधन के बाद सभी विधायकों ने मेज थपथपाकर गहलोत का साथ दिया ..इस दौरान सभी ने कहा कि सचिन पायलट और बागियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ..आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने सभी 200 विधायकों पर पत्र लिखकर भी जनता के लिए काम करने का आवाहन किया था …तो क्या मुख्यमंत्री को लग रहा है कि उनकी सरकार को खतरा है और इसकी भावनात्मक बयानों के जरिए समर्थन मांगा जा रहा है