क्या गहलोत गुट, सचिन पायलट का कद गिराने की साजिश रच रहा हैं ?

0

क्या वाकई में सोशल मीडिया पर सचिन पायलट की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है या यह बताने की कोशिश की जा रही है कि जो कद सचिन पायलट का बगावत से पहले था । अब ऐसा कुछ भी नहीं है सोशल मीडिया पर दो फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं एक फोटो पीसीसी दफ्तर का है ।जिसमें गोविंद डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे हैं और दूसरी तरफ अश्क अली टांक, सचिन पायलट और उदयलाल आंजना बैठे हुए हैं, सचिन पायलट एक विधायक के तौर पर कुर्सी पर बैठे हैं।

इस फोटो में दरअसल दिखाया गया है कि जब कुर्सी चली जाती है पद चला जाता है तो फिर आप एक आम कार्यकर्ता या मात्र विधायक रह जाते हैं, आपको जानकारी होगी कि सचिन पायलट 6 साल तक राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और जिस कुर्सी पर गोविंद डोटासरा बैठे हुए हैं बगावत से पहले तक उस कुर्सी पर सचिन पायलट बैठते थे, वहीं एक और फोटो वायरल हो रहा है ।

इसमें प्रताप सिंह खाचरियावास के बगल में सचिन पायलट बैठे दिखाई दे रहे हैं और इसमें प्रताप सिंह खाचरियावास मीडिया को संबोधित कर रहे हैं इस फोटो को भी काफी वायरल किया गया है, आपको याद होगा कि जब सचिन पायलट ने बगावत की थी तो उस दौरान सबसे ज्यादा सचिन पायलट के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल प्रताप सिंह ने किया था, उन्होंने यहां तक कहा था कि जब वो राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष थे, उस दौरान सचिन पायलट निक्कर पहनते थे। अब इस फोटो के पीछे की सियासत शायद यह हो सकती है कि वक्त बदलते देर नहीं लगती और जो कभी आपके पीछे चला करते थे आज आपको उनके पीछे चलना होगा, हालांकि आप इसको सचिन पायलट की सादगी भी कह सकते हैं और यह भी कह सकते हैं कि जब पद नहीं है तो कार्यकर्ता के तौर पर काम कर सकते हैं , वैसे किसी ने सही कहा है वक्त बदलते देर नहीं लगती और यकीनन जल्दी सचिन पायलट का राजस्थान की सियासत में वक्त बदलेगा और फिर वही होगा जो इससे पहले दिखाई देता था, वैसे सचिन पायलट की लोकप्रियता की एक झलक हाल ही में टोंक में दिखाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here