यूएई में क्रिकेट अकादमी खोलेंगे रोहित शर्मा

0

रोहित शर्मा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अपने करोड़ो क्रिकेट प्रशंसक बना लिए हैं. उन्होंने क्रिकेट में कई शानदार उपलब्धि हासिल की हुई है. वह मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. वह वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक भी बना चुके हैं. यह खिलाड़ी सीमित ओवर की क्रिकेट में भारतीय टीम का कप्तान भी है. इसी बीच रोहित शर्मा से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर आ रही है.

यूएई में क्रिकेट के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक रोमांचक खबर हैं, क्योंकि रोहित शर्मा, युएई में अपनी एक क्रिकेट अकादमी खोलने जा रहे हैं.

सितंबर के महीने में इस क्रिकेट अकादमी को लॉन्च करने का प्रोग्राम बनाया गया है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस डेट में बदलाव भी किया जा सकता है.

अकादमी के लांचिंग के मौके पर पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट भी जाएंगे, जो कई अन्य जाने-माने भारतीय क्रिकेटरों और स्थानीय कोचों की सहायता टीम के साथ वहां की सभी चीजों की निगारानी करेंगे.

सिंगापुर की एक कंपनी क्रिककिंगडम ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फर्म, रच स्पोर्ट्स के साथ मिलकर क्रिककिंगडम क्रिकेट अकादमी बाई रोहित शर्मा शुरू की है.स्टार भारतीय बल्लेबाज साल में कम से कम एक बार अकादमी का दौरा करेंगे, जबकि जॉन राइट हर चार महीने में एक बार आकदमी की निगरानी के लिए जाएंगे.रोहित शर्मा ने जारी किया बयान

उपलब्ध कराए गए एक बयान में रोहित शर्मा ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि क्रिककिंगडम ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड दुबई में अकादमी शुरू करेगा. हम क्रिककिंगडम अकादमियों में प्रशिक्षण और वैश्विक पहुंच के लिए अनुरूप वार्षिक पाठ्यक्रम, इन-हाउस मोबाइल ऐप के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात में क्रिकेट को बढ़ावा दे सकते हैं.’

बता दें, कि कई भारतीय स्टार खिलाड़ियों की क्रिकेट अकादमी पहले ही चलती है और अब इस लिस्ट में भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का भी नाम जुड़ने जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here