सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं, बिहार और मुंबई पुलिस दोनों ही अपने-अपने स्तर पर इसकी जांच कर रही है. अब ये खबर सामने आ रही हैं कि एफआईआर दर्ज होने की खबर सामने आने के बाद से ही रिया चक्रवर्ती अपने घर पर नहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिया चक्रवर्ती कथित रूप से शहर में अपने आवास से गायब हैं. रिया के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने रिया की तलाश शुरू कर दी है. दिवंगत अभिनेता के पिता कृष्ण कुमार सिंह द्वारा प्राथमिकी में किए गए दावों की जांच के लिए मंगलवार को पटना से चार सदस्यीय पुलिस दल मुंबई पहुंचा.
एबीपी न्यूज संवाददाता प्रकाश कुमार को मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस रिया चक्रवर्ती को तलाश रही है. बिहार पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि रिया के एक फ्लैट जहां का पता पुलिस के पास है वहां पहुंची थी लेकिन रिया नहीं मिली. अब पुलिस दूसरे ठिकानों की जानकारी जुटा रही है.
बिहार पुलिस जारी किया ये बयान
राजीव नगर पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र रविदास ने मंगलवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने रिया सहित छह लोगों पर सप्ताहांत में प्राथमिकी दर्ज कराई, और अपनी शिकायत (एफआईआर संख्या 241/20) में उन्होंने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
पटना सेंट्रल जोन के आईजी संजय कुमार ने बताया, “सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा दायर कराई गई एफआईआर के बाद रिया चक्रबर्ती और पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 340, 341, 380, 406, 420 और 306 के तहत आरोप लगाए गए हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.”
रिपोटर के अनुसार, अभिनेत्री संभवत: सुशांत के पिता द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के खिलाफ अग्रिम जमानत याचिका दायर करने की योजना बना रही हैं, और इसलिए वह पुलिस के संपर्क में नहीं आ रही हैं.
रिया चक्रवर्ती बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के समय तक उन्हें डेट कर रही थीं. दोनों जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे थे. हालांकि, सुशांत का 14 जून को निधन हो गया. अभिनेता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत को आत्महत्या का मामला बताया गया है