नई दिल्ली :- चेन्नई सुपर किंग के सुरेश रैना और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के केन रिचर्डसन के टूर्नामेंट से हटने के बाद अब राजस्थान रॉयल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स की भी आईपीएल में मौजूदगी को लेकर सवाल उठा रहे हैं और इसे लेकर राजस्थान की चिंता बढ़ गई है बेन स्टोक्स अपने घर न्यूजीलैंड वापस लौट गए हैं उनके पिता ब्रेन कैंसर से जंग लड़ रहे हैं इस वजह से स्टॉक्स उनके पास वापस लौट गए हैं ।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेलकर सीरीज से हट गए थे स्टोक्स ने हाल ही में खुलासा किया था कि जब उन्हें पिता के कैंसर के बारे में पता चला था तो वह करीब सप्ताह भर सो नहीं पाए थे और मानसिक नजरिए से उस समय घर लौटना सही फैसला था ।