चुनावों के लिए प्रियंका गांधी ने किया बड़ा एलान, कांग्रेस को होगा इसका फ़ायदा !

0

उत्तर प्रदेश में कई सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले पूरी तरह से एक्शन में आ गई है !

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लगी हैं !

इसी सिलसिले में यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति बताने के लिए उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की !

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ”आने वाले उत्तर प्रदेश के चुनावों में हम 40% टिकट (उम्मीदवार) हम महिलाओं को देंगें. यह निर्णय उन सब महिलाओं के लिए है जो चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आए, प्रदेश आगे बढ़े !

उन्होंने कहा कि ”महिलायें राजनीति में पूरी भागीदार होंगी 2019 के चुनाव में जब आयी थी तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुछ लड़कियां मिली थी !

उन्होंने बताया था कि होस्टल में लड़के लड़कियों के लिए कानून अलग थे ये निर्णय उसके लिए जिसने गंगा यात्रा के दौरान मुझसे कहा था कि मेरे गांव में पाठशाला नहीं है !

प्रयागराज की पारो के लिए जिसने हाथ पकड़कर कहा कि मैं नेता बनना चाहती हूं प्रियंका गांधी ने कहा कि ”महिला को टिकट जाति के नहीं, सक्षमता के आधार पर दिया जाएगा !

उसके क्षेत्र में लोग कितना पसंद करते हैं यह आधार होगा हमें प्रत्याशी मिलेंगे भी, लड़ेंगी भी इस बार मजबूत नहीं होंगी तो अगली बार होंगी 2024 में इससे अधिक महिलाओं को मौका मिल सकता है !

प्रियंका ने कहा कि ”मेरा बस चलता तो 50 फीसदी करती इसके पीछे मुख्य सोच ये है कि जो महिला है वो एक जुट होकर फ़ोर्स नहीं बन रही उसे जाति धर्म में बांटा जा रहा है उन्हें लगता है कि गैस से खुश कर लेंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here