किसानों के हित में सीएम गहलोत का बड़ा फैसला !
1 min readवल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव के बीच राज्य सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है !
सरकार ने मार्च 2022 तक सहकारी संस्थाओं से जुड़े किसानों को 18,500 करोड़ रुपए के फसली ऋण के वितरण का लक्ष्य रखा है जो कि पिछले साल से 2500 करोड़ रुपए अधिक है !
यह बीते 9 सालों में किसानों को किए जाने वाले ऋण वितरण के लक्ष्य में सबसे बड़ा इजाफा है !
राज्य सरकार के अधिकृत आंकड़ों के मुताबिक 2021-22 में 16 हजार करोड़ रुपए के फसली ऋण का लक्ष्य तय किया गया था !
इसके विरुद्ध 26,34,355 किसानों को 15235.33 करोड़ रुपए का फसली ऋण बांटा जा चुका है !
आपको बता दें कि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि सीएम गहलोत ने बजट 2021-22 में केंद्रीय सहकारी बैंकों की ओर से किसानों को 16000 करोड रु. के अल्पकालीन फसली ऋण वितरित करने की घोषणा की थी !
साथ ही 3 लाख नए किसानों को राज्य सरकार की शून्य ब्याज पर फसली ऋण योजना से जोड़ने का भी ऐलान किया था !
इसी क्रम में 2.40 लाख नए किसानों ने ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण आवेदन किया गया है !
साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि पूरे देश में डीएपी उर्वरक की कमी है हालांकि राजस्थान को पिछले 6 दिन में डीएपी की 6 रैक और एनपीके की 3.5 रैक मिली है !
इससे किसानों को आंशिक राहत मिली है लेकिन प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण डीएपी की मांग में फिर से वृद्धि हो रही है !
साथ ही सीएम गहलोत ने कहा कि डीएपी की आपूर्ति सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा की जाती है !
ऐसे में राज्य सरकार की ओर से केन्द्रीय उर्वरक मंत्रालय से लगातार संपर्क कर अक्टूबर में एक लाख दस हजार मैट्रिक टन डीएपी राजस्थान को उपलब्ध कराए जाने का निवेदन किया है !
अक्टूबर में प्रदेश की 1.50 लाख मैट्रिक टन की मांग के विरुद्ध केन्द्र द्वारा 68 हजार मैट्रिक टन डीएपी स्वीकृत किया गया है !
उसमें से भी अभी तक 60 हजार मैट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुआ है गहलोत सोमवार को सीएम हाउस पर आयोजित बैठक में उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा कर रहे थे !
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उनकी ओर से पत्र लिखकर पीएम मोदी का ध्यान प्रदेश में डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति और किसानों को हो रही कठिनाईयों की ओर दिलाया गया है !