मृदुल कच्छावा को लेकर विधायक पीआर मीणा का बयान, भ्रष्टाचारियों को पनाह देने की कही बात !
1 min readटोडाभीम से कांग्रेस विधायक पीआर मीणा के करौली एसपी मृदुल कच्छावा के खिलाफ मोर्चा खोलने से माहौल गरमा गया है !
विधायक पीआर मीणा ने सीएम को चिट्ठी लिखकर करौली SP मृदुल कच्छावा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हटाने की मांग के बाद विवाद हो गया है !
सोशल मीडिया पर पीआर मीणा के खिलाफ कई लोगों ने मोर्चा खोल दिया है !
बता दें कि कई अफसर भी करौली SP के समर्थन में उतर आए हैं उधर करौली SP ने इस पूरे प्रकरण में चुप्पी साध रखी है इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी नहीं की है !
टोडाभीम विधायक पीआर मीणा ने करौली SP की शिकायत करते हुए 16 अक्टूबर को चिट्ठी लिखी जिसमें लिखा था कि करौली SP का व्यवहार और काम जनप्रतिनिधियों और आम जनता के प्रतिकूल है !
SP के संरक्षण में भारी भ्रष्टाचार बढ़ने और थानों से मासिक बंधी समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए SP को हटाने की मांग की थी !
इस मांग के बाद सोशल मीडिया में SP के समर्थन में मुहिम शुरू हो गई है पीआर मीणा के खिलाफ कई लोगों ने तल्ख टिप्पणियां की हैं !
बीजेपी कार्यकर्ता और विरोधी भी सक्रिय हो गए हैं पीआर मीणा पायलट समर्थक माने जाते हैं लेकिन पिछले दिनों सीएम गहलोत की जमकर तारीफ की थी हालांकि पायलट से भी वे बराबर मिलते रहते हैं !