राजस्थान में सियासी तूफान में हर दिन कोई नया मोड देखने को मिलता है और रातों रात यहां नजारे भी बदल जाते हैं ! जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर जो बागी होकर पायलट खेमे के साथ मौजूद हैं उन्हें कल तक गहलोत का साथ पसंद नहीं था और कल रात-रात में ही कुछ ऐसा हुआ की उनका आज सुबह से गहलोत के साथ कनेक्शन दिखने लगा !
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इंद्राज गुर्जर की फेसबुक वॉल पर डाली गयी ग्राफिक्स में सिर्फ पायलट राहुल गांधी, सोनिया गांधी की फोटो थी लेकिन जब आज सुबह उन्होंने एक पोस्ट की तो सीएम गहलोत की फोटो वहां दिखाई दी !अब सवाल ये है कि रातों रात ऐसा क्या हुआ कि गहलोत पोस्टर में आ गये, क्या गुर्जर अब गहलोत के हो गये हैं और पायलट से दूर जाने की सोच रहें ऐसे तमाम सवाल इंद्राज गुर्जर की पोस्ट के बाद सामने आये हैं !