पाक विस्थापित एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत , राजनीतिक बवाल हुआ शुरू

0

राजस्थान में पाकिस्तान के 11 हिंदू शरणार्थियों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है. ये शरणार्थी जोधपुर के हरिदासोता गांव में रह रहे थे. परिवार में कुल 12 लोग थे, जिनमें से सिर्फ एक बचा है. 11 हिंदू पाकिस्तानी शरणार्थियों की मौत आत्महत्या है या मर्डर फिलहाल इसकी जांच अभी चल रही है लेकिन मामले पर राजनीति शुरू हो चुकी है.

खेत पर काम करता था परिवार

पाकिस्तान शरणार्थियों के ये 11 शव जोधपुर के हरिदासोता गांव के ट्यूबवेल पर मिले। यहीं खेत पर परिवार काम करता था। सभी 11 शव वहां एक कमरे में मिले हैं जबकि जिसकी जान बची वह खेत पर था। इसमें परिवार के मुखिया का नाम बुद्धाराम था।

वह करीब 5 साल पहले पाकिस्तान से आए थे. एक बेटे का नाम बालम उर्फ दिलेर ,दूसरे बेटे का नाम पप्पू है, बेटी का नाम लक्ष्मी है, एक और बेटी बताई जा रही है. सिर्फ केवलराम जिंदा बचे हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है.

आत्महत्या या मर्डर ? हर ऐंगल से होगी जांच

पता चला है कि मृतक लक्ष्मी का जोधपुर में ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इसकी शिकायत मंडोर थाने में दी गई थी. पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है. लक्ष्मी की बहन नर्स है और मृतकों के पास से इंजेक्शन भी मिले हैं. ऐसे में इंजेक्शन से जहर देने का भी शक है.

मामले ने लिया राजनीतिक मोड़

मामले ने अब राजनीतिक मोड़ भी ले लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने भी इसपर सवाल उठाए हैं. पूछा है कि राजस्थान राजनीतिक संकट के बीच सुरक्षा व्यस्था किसके भरोसे चल रही है.

वहीं इस मसले पर राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि जोधपुर के देचू में एक ही परिवार के 11 पाक विस्थापित नागरिकों की दर्दनाक मृत्यु राज्य सरकार की विफल, बिगड़ी व नाकाम कार्यप्रणाली को दर्शाता है.

वहीं राजसमंद से सांसद दिया कुमारी ने लिखा कि देचू में एक दर्जन पाकिस्तानी विस्थापित हिन्दू नागरिकों की मृत्यु का समाचार राज्य सरकार और प्रशासन की लापरवाही और विफलता को दर्शाता है एवं इनकी कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े करता है.राज्य सरकार से अनुरोध है की तथ्यों को सामने लाने के लिए त्वरित ठोस कदम उठाएं.

मौके की जानकारी मिलते ही पास के थाने देचू के अधिकारी हनुमान राम वहां पहुंचे. उनकी निगरानी में आगे आत्महत्या और मर्डर दोनों तरीके से जांच की जा रही है. मौके पर जांच के लिए FSL की टीम पहुंची है। आसपास गांव के लोगों की भीड़ भी लग गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here