मोस्ट वांटेड गैगस्टर विकास दुबे का हुआ एनकाउंटर , भागने की कर रहा था कोशिश !

0

8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में फरार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे को गुरुवार सुबह उज्जैन (मध्य प्रदेश) में पुलिस ने गिरफ्तार किया। सात दिन की तलाश के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद एमपी की पुलिस ने विकास दुबे को उज्जैन कोर्ट में पेश कर देर शाम यूपी एसटीएफ की टीम को सौंप दिया था।

आपकों बता दें कि 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को कानपुर ला रही STF टीम की गाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में विकास दुबे वह गाड़ी कानपुर में एंट्री करते ही पलट गई। इस गाड़ी में एसटीएफ के जवान मौजूद थे। इस हादसे में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि विकास दुबे ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और वह मुठभेड़ में मारा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here