कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस में सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम पायलट में सियासी वॉर पर BJP को सवाल पूछने का हक ही नहीं है कांग्रेस के नेताओं में कॉम्पिटीशन और आपस में जो वॉर चल रहा है वो हमारे घर का मामला है जितना कांग्रेस नेताओं में कॉम्पिटीशन होगा कांग्रेस उतनी ज्यादा मजबूत होगी मान लेते हैं बयान सीएम और युवा नेताओं ने दिए हैं लेकिन इसके अलावा भी लाखों कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे देश में पदयात्रा कर रहे हैं लोग राहुल गांधी की ओर देख रहे हैं अभी हमारा एक ही मकसद है राहुल गांधी की यात्रा से जुड़ना है !
जब देश का सबसे बड़ा युवा नेता राजस्थान आ रहा है तब ये सब बयान एक तरफ और राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस एक तरफ है ये सारे जो बयान देने वाले हैं वो भी राहुल गांधी के नेतृत्व में आपको सामने खड़े नजर आएंगे इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी के घुटने टिकाने का हमारा संकल्प है ये बयान सब धरे रह जाएंगे सब चलता रहेगा लेकिन एक ही मकसद है बीजेपी को टक्कर देनी है राहुल गांधी के नेतृत्व में इनको घुटने टिकाकर देश को महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, नफरत की राजनीति से मुक्ति दिलानी है !
यह भी पढ़े: राजस्थान में सचिन पायलट के सामने बड़ी चुनौती !
साथ ही मंत्री खाचरियावास बोले कि बीजेपी को अपना घर सम्भालना चाहिए इनकी बुआजी जो वसुंधरा जी हैं उनके खिलाफ ये सारे नेता इकट्ठा हुए हैं लेकिन सुन लें वसुंधराजी से ये जो पंगा ले रहे हैं ये पंगा इनको महंगा पड़ेगा !
यह भी देखें: SACHIN PILOT को मुख्यमंत्री नहीं बनने देनें की एक और कोशिश !
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा की चार्जशीट झूठ का पुलिंदा है उन्होंने कहा इन्वेस्ट राजस्थान समिट में लाखों करोड़ का इंवेस्टमेंट आया है युवाओं को प्लेसमेंट मिल रही है ये जन आक्रोश बीजेपी के खिलाफ है ये नाटक नहीं चलेगा नाटक फेल है एक-एक बात झूठी है चार्जशीट झूट का पुलिंदा है बीजेपी की चार्जशीट में लिखा है कि राजस्थान में बिजली सबसे महंगी है जबकि सबसे महंगी बिजली तो मध्यप्रदेश में है वहां बीजेपी की सरकार है कानून व्यवस्था में बीजेपी की सरकार पिटी हुई हैं इनको ये जन आक्रोश यात्रा का रथ उलटा पड़ेगा क्योंकि जन-आक्रोश उन्हीं के खिलाफ है जब वह जनता के बीच यात्रा में जाएंगे तो मैं लोगों से अपील करूंगा इनसे पूछो कि पेट्रोल-डीजल क्यों महंगा किया ? रोटी क्यों छीनी, पराठे पर टैक्स क्यों लगाया, आटे पर टैक्स क्यों लगाया ? क्यों नाटक करने आए हैं ? बीजेपी के लोग ये जो सारे नाटक कर रहे हैं वह उलटे हैं इसलिए मैंने उनके आरोप पत्र को भी उलटा ही पकड़ा है !