भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की शादी 4 जुलाई 2010 को देहरादून की साक्षी से शादी की थी. आज धोनी और उनकी पत्नी साक्षी अपनी 10वीं शादी की सालगिरह मना रहे हैं. फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के मुताबिक, इस कपल की मुलाकात भारत-पाकिस्तान सीरीज के दौरान होटल में हुई थी, लेकिन धोनी-साक्षी की लव स्टोरी इससे थोड़ी अलग थी.
कोलकाता के ताज बंगाल होटल में मिले थे धोनी-साक्षी
नवंबर-दिसंबर 2007 में यह जोड़ी पहली बार कोलकाता के ताज बंगाल होटल में मिली थी. यह धोनी के तत्कालीन मैनेजर युधाजित दत्ता थे, जो साक्षी के भी दोस्त थे और इन्होने ही दोनों का परिचय कराया था. साक्षी उस समय होटल में इंटर्नशिप कर रही थी.
पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला में शामिल भारतीय क्रिकेट टीम होटल में ठहरी थी. जब दत्ता धोनी से मिलने आए, तो उन्होंने साक्षी को भी अपने साथ आने के लिए कहा, धोनी साक्षी और दत्ता दोनों से मिले, लेकिन उस समय उनकी यह मुलाकात काफी छोटी रही थी.
2008 में डेटिंग शुरू की
बाद में धोनी ने युधाजित दत्ता से साक्षी का फोन नंबर मांगा और उन्हें टेक्स्ट किया. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, साक्षी को यह भी विश्वास नहीं था कि यह प्रसिद्ध क्रिकेटर था जो उसे टेक्स कर रहा था.
दोनों ने मार्च 2008 में डेटिंग शुरू की, साक्षी ने उस साल धोनी की बर्थडे पार्टी में भी शिरकत की थी, जो मुंबई में मनाया गया था. तब से दो साल बाद, धोनी और साक्षी ने एक दूसरे से शादी कर ली और उनकी एक प्यारी 5 साल की बेटी भी है जिसका नाम जीवा है.
साक्षी ने खुद बताई अपनी पहली मुलाकात की कहानी
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक इन्स्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान साक्षी ने धोनी के साथ अपनी पहली मुलाक़ात को लेकर कहा था कि “फिल्मों में आपको पता है कि कैसे होता है. डारेक्टर क्रिएटिवी और दर्शकों पर पकड़ बनाने के नाम पर छूट लेते हैं. मैं उनसे पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के जरिेए मिली थी, और ये ताज में मेरी इंटर्नशिप का आखिरी दिन था, और वह (धोनी) मुझे बहुत ही नियमित लड़के और बहुत सामान्य लगे थे.
उन दिनों मैं क्रिकेट को इतना नहीं फॉलो करती थी. निश्चित तौर पर मैं सचिन तेंदुलकर, द्रविड़, सौरव गांगुली को जानती थी. मैं इन सभी खिलाड़ियों को जानती थी, लेकिन मैं इतना जानती थी कि एक पहाड़ी खिलाड़ी है उसके लंबे बाल हैं और वह भारी भरकम है. मेरी मां उनकी फैन थी और जब मैं उनसे मिली तो मां को बताया कि उनके लंबे बाल नहीं है बल्कि छोटे बाल हैं.”