भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस ने हत्या समेत 20 मामलों में वॉन्टेड शिखर लोधी को भोपाल में एनकाउंटर के बाद जिंदा पकड़ लिया। 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश लोधी रातीबड़ इलाके में छिपा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में लोधी के पैर में गोली लग गई और वह पकड़ा गया। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लोधी को 2011 में हत्या के मामले में सजा हुई थी। वह पैरोल पर बाहर आया था और फिर फरार हो गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लोधी हमेशा मुंह में ब्लेड फंसाकर रखता था। जब भी पुलिस कार्रवाई करने जाती तो वह ब्लेड से खुद को जख्मी कर लेता था।