बगरू : बगरू थाना इलाके में 12 वर्षीय बालक से कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि नारायण नगर बगरू निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है कि 20 जुलाई की शाम एक 12 वर्षीय बालक कॉलोनी में पतासी खाने गया था। तभी शादाब नाम का युवक बाइक लेकर उसके बेटे के पास आया। जिसे बाइक से घर छोडऩे के बहाने बैठा लिया। जिसके पश्चात रीको एरिया की तरफ सुनसान जगह ले जाकर बालक के साथ कुकर्म किया। डरे-सहमे बेटे से काफी पूछने के बाद उसने आपबीती बताई। जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
हालांकि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।