UP में जिलों में भाजपा की सरकार बनने के बाद से जिलों के नाम परिवर्तन की योजना तैयार होने लगी है !
इलाहाबाद और अयोध्या का नाम बदले जाने के बाद अब मैनपुरी, अलीगढ़ और फीरोजाबाद का भी नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है !
आपको बता दें अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने की मांग लंबे समय से की जा रही है विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के जन प्रतिनिधि कई बार मांग को प्रदेश स्तर तक उठा चुके हैं !
योगी आदित्यनाथ सरकार कई शहरों के नाम बदल चुकी है जिसमें इलाहाबाद को प्रयागराज और फ़ैज़ाबाद को अयोध्या करना शामिल है !
अब अलीगढ़ मैनपुरी और फीरोजाबाद जिला पंचायत की बैठकों में जिलों का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया है !
आपको बता दें कि फीरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पारित होने के बाद अब मैनपुरी का नाम मयन नगरी और अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दोनों जिलों के जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सोमवार को रखा गया है !
सदन ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पारित कर दिया अब प्रस्तावों को शासन स्तर पर भेजा जाएगा इसके बाद अब वहां से ही आगे की कार्यवाही होने का प्रविधान है !
वहीं मैनपुरी में जिला पंचायत की बैठक अध्यक्ष अर्चना भदौरिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई सदस्य योगेंद्र प्रताप ने मैनपुरी का नाम मयन नगरी रखे जाने का प्रस्ताव पेश किया है !
इसे चर्चा के बाद स्वीकार कर लिया गया अर्चना भदौरिया ने बताया कि अब इसे शासन को भेजा जाएगा बैठक में विकास के लिए कार्ययोजना बनाने पर भी सदस्यों ने मंथन किया है !
साथ ही अलीगढ़ में जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में बिजौली के ब्लाक प्रमुख उमेश यादव और अतरौली ब्लाक प्रमुख केहरी सिंह ने प्रस्ताव रखा कि पूर्व में जिले का नाम हरिगढ़ था !
ऐसे में अलीगढ़ का नाम वापस हरिगढ़ करने का प्रस्ताव इस सदन से पास करके शासन को भेजा जाएगा!
जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भी हरिगढ़ नाम रखने के लिए ज्ञापन दिया है जिसमें जिले में स्व. राजा बलवंत सिंह के नाम से द्वार बनवाने की भी मांग है !
अलीगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के मुताबिक बोर्ड की बैठक में अलीगढ़ को हरिगढ़ बनाने का प्रस्ताव आया था जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया है !