August 17, 2021

बाबूलाल नागर ने किया सचिन पायलट का समर्थन, गहलोत से की विधायक ने बगावत ?

1 min read

राजस्थान में अक्सर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के विधायक सचिन पायलट पर इशारों ही इशारों में तंज कसते नज़र आते हैं !

फिर वो चाहे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो या फिर किसी दूसरी बात को लेकर अक्सर गहलोत के विधायक सचिन को घेरते दिखाई देते हैं !

हालांकि सचिन पायलट को उनके जवाब देने की ज़रूरत नहीं पड़ती उनके समर्थक ही गहलोत के विधायकों को बेहतर तरीक़े से जवाब देते हैं !

ऐसा ही वाक़या हाल ही में देखने को मिला है जब कुछ दिन पहले दूदू से निर्दलीय विधायक और गहलोत के क़रीबी माने जाने वाले बाबू लाल नागर ने सचिन पायलट को लेकर एक बड़ा बयान दिया था जिसमें उन्होंने सचिन पायलट पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा था कि सचिन पायलट की वजह से कांग्रेस की सीटें कम आयी है !

इस बयान के बाद बाबूलाल नागर को पायलट समर्थकों की ओर से लगातार घेरा गया इस बीच अब बाबूलाल नागर फिर से चर्चा में आ गए हैं !

दरअसल जिला परिषद के चुनावों में प्रचार के पोस्टर में बाबूलाल नागर ने सचिन पायलट का भी फ़ोटो लगवाया है !

loading...

इस पोस्टर में सचिन पायलट का फ़ोटो लगने के बाद बाबूलाल नागर सचिन समर्थकों के निशाने पर आ गए हैं सचिन समर्थक कह रहे हैं कि कुछ दिन पहले ये कहने वाले की सचिन पायलट के कारण कांग्रेस कम सीट जीत पाई आज उन्हीं बाबूलाल नागर की ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी कि सचिन पायलट के फ़ोटो का आसरा लेना पड़ रहा है मंत्रियों के आगे उनकी फ़ोटो लगानी पड़ रही है !

बाबूलाल नागर के पोस्टर में सचिन पायलट की फ़ोटो लगने के बाद अब सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या बाबूलाल नागर भी समझ गए हैं कि बिना सचिन पायलट की राजस्थान कांग्रेस की सियासत अधूरी है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...