जयपुर के वॉर रूम में चल रही विधायक दल की मीटिंग के दौरान एक बार पायलट गुट की बगावत वाले मानेसर एपिसोड की गूंज सुनाई दी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के सामने PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राजेंद्र पारीक और हरीश मीणा को मानेसर वाला विधायक तक कह दिया जिसके बाद बैठक के दौरान ही विधायक भड़क गए माहौल इतना गरमा गया कि रंधावा को टोकना पड़ा !
सूत्रों के मुताबिक़ विधायक राजेंद्र पारीक और हरीश मीणा जैसे ही मीटिंग में पहुंचे तब डोटासरा ने कहा की यह मानेसर वाले विधायक हैं तब हरीश मीणा ने कहा कि सिर्फ विधायक कहिए ऐसा ही रवैया रहा तो सरकार चली जाएगी फिर रंधावा ने मामला शांत कराया !
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट की इज़्ज़त CM गहलोत को नहीं आ रही रास, फिर दिया बेतुका बयान !
वहीं राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि कई लोग पार्टी की छवि खराब करने में लगे हैं हमे उनका कुछ करना पड़ेगा डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा से भी लापता ड्राइवर के मामले को सुलझाने के निर्देश दिए गए !
यह भी पढ़ें: सांसद का बड़ा बयान कहा बीजेपी को सचिन पायलट की ज़रूरत नहीं !
इस दौरान जोधपुर के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा ने खुद पर हुए हमले के दोषी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग रखी गौरतलब है कि सचिन पायलट के अनशन के बाद मची सियासी उथल-पुथल को शांत करने के लिए अब आलाकमान सक्रिय हो चुका है सीएम गहलोत, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा विधायकों की बैठक ले रहे हैं इस दौरान सभी विधायकों से उनके क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों पर फीडबैक लिया जाएगा और आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर निर्देश प्रदान किए जाएंगे !