सचिन पायलट की इज़्ज़त CM गहलोत को नहीं आ रही रास, फिर दिया बेतुका बयान !

0

राजस्थान के सियासी संकट को याद करते हुए CM गहलोत ने कहा कि मोदी और अमित शाह का मॉडल चुनी हुई सरकारों को गिराने का है कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा मणिपुर में क्या-क्या नहीं हुआ राजस्थान में भी सरकार गिराने की भरपूर कोशिश हुई हमारे विधायकों को जो पैसे दिए गए थे वो अब तक वापस नहीं लिए गए हैं इनके पास पैसे की कमी नहीं है !

सीएम गहलोत रविवार सुबह राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे इसी दौरान गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार गिराने के लिए पहली किस्त के 10-10 करोड़ रुपए दे रहे थे हमारे साथ के विधायक जाते तो पहली किस्त के 10 करोड़ दे रहे थे मेरे साथ का कोई विधायक नहीं गया हमारी सरकार बचाई इससे बड़े गर्व की बात क्या होगी !

यह भी पढ़ें: सांसद का बड़ा बयान कहा बीजेपी को सचिन पायलट की ज़रूरत नहीं !

सीएम गहलोत के इस बयान को सचिन पायलट गुट पर इशारों में तंज माना जा रहा है गहलोत ने पायलट गुट के कांग्रेस विधायकों को पैसा देकर खरीदने के आरोप लगाए थे गहलोत ने उसी तरफ इशारा किया है कि उस वक्त का पैसा अभी भी विधायकों से वापस नहीं लिया गया है !

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट से लिया पंगा अब वापस जाएंगे रंधावा, प्रंभारी रधावा पर होगी कार्रवाई !

सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर ​जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि आज यूपी होता तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह जेल की सलाखों के पीछे होते राजस्थान में हमारी परंपरा नहीं है न्याय मिले तो वह होता हुआ दिखना भी चाहिए पुलिस हो या SOG हमारी कार्रवाई स्टेप बाय स्टेप चलती है वरना कब का इनको अंदर कर देते संजीवनी घोटाले में जो मुल्जिम पकड़े गए उनकी तरह ही गजेंद्र सिंह अंदर बंद हो सकते थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here