राजस्थान में 7 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सियासी पार्टियां सक्रिय होने लगी हैं इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार दोपहर 3 बजे भरतपुर पहुंचे वह भरतपुर के कॉलेज ग्राउंड में बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को संबोधित किया !
उन्होंने राजस्थान सरकार पर हमले मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ के साथ-साथ पायलट और गहलोत के बीच चल रहे विवाद पर भी तंज कसा कहा कि पायलट का नंबर कभी नहीं आएगा भले ही वह जमीनी स्तर पर बहुत सक्रिय हैं लेकिन कांग्रेस के खजाने में गहलोत की भागीदारी बड़ी है इससे पहले शाह ने राजस्थान के सभी लोक देवताओं और महाराजा सूरजमल को याद करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की !
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट ने कह दिया अब कोई समझौता नहीं फैसला चाहिए !
उन्होंने गहलोत की सरकार को थ्री डी सरकार बताया शाह ने बोले कि यह तीन डी पर चल रही है शाह ने थ्री डी को राजस्थान में दंगे महिलाओं से दुर्व्यवहार और दलितों पर अत्याचार से जोड़ा साथ ही अपने संबोधन में केंद्र की योजनाओं का बखान किया और मोदी को एक बार फिर से पीएम बनाने की अपील की उससे पहले 2023 के विधानसभा चुनाव में गहलोत सरकार को ट्रेलर दिखाने की भी बात कही !
यह भी पढ़ें: रंधावा-पायलट की अनबन के बीच मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बड़ा बयान !
उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल बाबा देशभर में पैदल चले एक पत्रकार सम्मेलन में गया तो पत्रकार ने पूछा नतीजा क्या होगा मैं बोला कांग्रेस नॉर्थ ईस्ट में तीन चुनाव हुए और पूरा सफाया हो गया साथ ही कहा कि ऐसे ही राजस्थान में कुर्सी के लिए गहलोत और पायलट लड़ रहे हैं कुर्सी के लिए क्यों लड़ रहे हो वैसे भी अब किसी का नंबर नहीं आना है !