सचिन पायलट से लिया पंगा अब वापस जाएंगे रंधावा, प्रंभारी रधावा पर होगी कार्रवाई !

0

पिछले दिनों राजस्थान कांग्रेस की सियासत में जो भी हलचल हुई उसके बाद लग रहा है कि राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी रंधावा पर गाज गिर सकती है पूरी राजस्थान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में प्रभारी रंधावा के ख़िलाफ़ काफ़ी रोष है !

दरअसल जिस तरह से उन्होंने सचिन पायलट से नाराज़गी व्यक्त की वो तरीक़ा ग़लत था कार्यकर्ताओं का कहना है कि जितनी जल्दी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट को लेकर बयान दिया और उनके अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि बताया तो वे इतने समय से 25 सितंबर वाली घटना पर क्यों कुछ नहीं बोले या कोई एक्शन क्यों नहीं लिया और सचिन पायलट पर इतनी जल्दी बयान देकर आलाकमान से कार्रवाई तक करने की माँग कर डाली !

यह भी पढ़ें: रंधावा-पायलट की अनबन के बीच मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बड़ा बयान !

इसके बाद में पायलट समर्थकों में काफ़ी ग़ुस्सा है साथ ही आलाकमान भी रंधावा से नाराज है क्योंकि आलाकमान ने राजस्थान की सियासी लड़ाई को ख़त्म करने के लिए रंधावा को राजस्थान भेजा था लेकिन उन्होंने अभी तक इस लड़ाई को ख़त्म करने की बजाए पायलट गुट को भड़काने का काम किया और इसका परिणाम रहा कि सचिन पायलट को अनशन पर बैठना पड़ा अब इन तमाम चीज़ों के बाद जो माहौल राजस्थान कांग्रेस में रंधावा के ख़िलाफ़ बना है उससे आलाकमान ख़ुश नहीं है तो ऐसे में हो सकता है कि राजस्थान से रंधावा की छुट्टी हो और कांग्रेस को जल्द नया प्रदेश प्रभारी मिल सकता है !

यह भी पढ़ें: पायलट को लेकर बोले अमित शाह- अब नंबर नहीं आएगा !

वहीं गहलोत गुट की उन तमाम कोशिशों पर भी पानी फिर सकता है जो कोशिशें गहलोत गुट ने प्रभारी रंधावा के ज़रिए कराने की कोशिश की थी उसमें से एक सबसे बड़ी कोशिश ये थी कि सचिन पायलट को राजस्थान से दूर किया जाए और किसी राज्य का प्रभारी बनाकर बाहर भेज दिया जाए लेकिन पासा उल्टा पड़ गया है अब जो लोग ये सोच रहे थे कि सचिन पायलट पर कार्रवाई होगी उनका आंकलन अब ग़लत हो गया है पायलट पर कार्रवाई करवाते करवाते लग रहा है कि प्रभारी रंधावा पर कार्रवाई हो जाएगी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here