सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक अहम फैसला लिया । सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE मेन 2020 प्रवेश परीक्षाओं को टालने की याचिका खारिज कर दी हैं । अब तय शेड्यूल के हिसाब से JEE मेन का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर और NEET 2020 का 13 सितंबर को होगा । परीक्षा के विरोध में 11 राज्यों के छात्रों ने परीक्षा स्थगित कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी । जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया । याचिका में परीक्षार्थियों की मांग थी कि कोरोना काल के चलते परीक्षा का आयोजन न कराया जाए । निर्धारित तारीख को स्थगित कराने के संबंध में याचिका दायर की गई थी ।
आपको बता दें कि 20 लाख छात्रों ने दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था । सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कह गया था कि इतनी ज्यादा संख्या में विद्यार्थियों के परीक्षा में सम्मिलित होने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता हैं जिसे कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया ।