सचिन पायलट बोले न डरूंगा, न ही पीछे हटूंगा, जानिए ऐसा क्यों बोले पायलट !

0

शेखावाटी के एक कार्यक्रम में सचिन पायलट पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करप्शन के खिलाफ फिर गरजे साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार को भी भ्रष्टाचार के मु्द्दे पर कार्रवाई नहीं करने पर आड़े हाथो लिया पायलट ने साफ कर दिया कि अनशन के बाद भी करप्शन मामले में गहलोत सरकार ने कार्रवाई नहीं की है !

सचिन पायलट ने झुंझुनूं की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में, न तो हम डरने वाले हैं और न ही पिछने हटने वाले हैं हम सिद्धांत की राजनीति करने वाले हैं ईमानदारी की राजनीति करना चाहते हैं !

यह भी पढ़ें: पायलट गुट के विधायक ने प्रभारी को फटकारा, दे डाली चेतावनी !

उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों पर जांच होनी चाहिए इस मांग को लेकर एक दिन का अनशन किया मैंने किसी का विरोध नहीं किया मैंने कोई आरोप नहीं लगाया मैंने शालीनता से, विनम्रता से सिर्फ इस बात को मांगा था आज भी मांग रहा हूं अभी हफ्ता हो गया है और कोई कार्रवाई नहीं हुई है कहा जाता है हर गलती सजा मांगती है जांच होनी चाहिए सबूत मिले तो कार्रवाई होनी चाहिए राजस्थान को एक ईमानदार और स्वच्छ राजनीति देने की जिम्मेदारी हम सबकी है !

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट की इज़्ज़त CM गहलोत को नहीं आ रही रास, फिर दिया बेतुका बयान !

सचिन पायलट ने कहा कि ये संघर्ष, संकल्प कल भी मजबूत था आज भी मजबूत है और कल भी मजबूत रहेगा मैंने बड़ी शालीनता से कहा कि बस हमने-आपने जो वादे किए थे उसे पूरा कर दो क्योंकि चुनाव सिर पर है !

वहीं विधायक गुढ़ा की बात को आगे बढ़ाते हुए सचिन पायलट ने कहा कि गुढ़ा जी ने कहा-हम लाचार हैं, कमजोर हैं ऐसा नहीं है हम मजबूर हैं ये लोकतंत्र है यहां जनता जनार्दन है जिसके सिर पर इनका हाथ होगा वही ताकतवर होगा बाकी ये पद कुर्सिंया मंत्री-संतरी आए और चले गए जो जनता के दिलो दिमाग में छाप छोड़ेगा वहीं इस देश में राजनीति करेगा मेरा 36 कौम से निवेदन है आपने हमेशा मान-सम्मान, प्यार आशीर्वाद दिया है भविष्य में भी आप देते रहोगे हम लोग मिलकर इस परिवार की बेहतरी के लिए काम करेंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here