राजस्थान में सियासी घटनाक्रम को लेकर एक बडा अपडेट सामने आया है सुबह खबर आयी थी कि सचिन पायलट कि राहुल गांधी से मुलाकात होनी है लेकिन पीसीसी चीफ डोटासरा ने इस मुलाकात को साफ इनकार कर दिया था लेकिन मुलाकात हुयी पायलट कि ये मुलाकात राहुल-प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल के बीच हुयी थी पायलट की तीनों के साथ दो घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुयी !
सूत्रों के मुताबिक मिली खबर के अनुसार
बैठक में सचिन पायलट ने अपनी मांगें रखीं लेकिन सूत्रों से मिली खबर के अनुसार फिलहाल पायलट की रखी गई मांगों पर सहमति नहीं बनी है अब तीन सदस्यीय कमेटी जो इस मसले को सुलझाने के लिये बनायी गयी है वो इस पर आगे कोई फैसला लेगी
कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने सचिन पायलट को वापस दोनों पदों पर लौटने के लिए कहा, सचिन ने कहा कि भविष्य में उनको मुख्यमंत्री बनाया जाए और उनके गुट से 2 नेताओं को उप-मुख्यमंत्री बनाया जाए, इन मांगों पर सहमति नहीं बनी है, 3 सदस्यों की कमेटी बनेगी, जो आगे की रणनीति तय करेगी
अगर पायलट मान भी जाते हैं तो गहलोत किसी भी सूरत में सचिन पायलट को प्रदेशाध्यक्ष का पद वापस देने के लिए नहीं मानेंगे क्योंकि इससे आगे भी टकराव बना रहेगा
बताया जा रहा है कि मुलाकात के बाद राहुल और प्रियंका सोनिया से मिलने पहुंचे
अब फिलहाल राहुल-सोनिया और प्रियंका के बीच मुलाकात जारी है !