नई दिल्ली :-इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से पहले विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु(RCB) को कोरियाई प्रीमियर लीग 2020 में एक खिलाड़ी के प्रदर्शन को लेकर काफी अफसोस हो रहा है उस खिलाड़ी का नाम है सिमरन हिट मायर सिमरन हिट मायर ने सीपीएल 2020 में गयाना अमेजॉन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए धमाकेदार शुरुआत की है और अपने पहले दोनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है इसी के साथ सिमरन ने बताया कि वह समय के साथ साथ मैच्योर होते जा रहे हैं |
सीपीएल उद्घाटन मैच में हिट मायर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 63 रन की पारी खेली और अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने इस पारी के दौरान उन्होंने 143 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के भी जड़े जिनकी बदौलत गयाना अमेजॉन वारियर ने त्रिनबागो के खिलाफ 5 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया |
अपने अगले मैच में हेटमायर ने वहीं से बल्लेबाजी शुरू की जहां से उन्होंने पहले मैच में छोड़ी थीएक बार फिर धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सेंट किट्स नेविस पायरेट्स के खिलाफ 44 गेंद में 71 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.36 का रहा। पैट्रियोट्स के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी में हेटमायर ज्यादा लय में और आक्रामक नजर आए। ये पारी उन्होंने दबाव के बीच लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली।
आईपीएल 2020 के लिए हुई नीलामी में दिल्ली कैपिटल सिमरन हिट मायर को7.75 करोड रुपए की मोटी राशि खर्च करके दिल्ली कैपिटल का हिस्सा बनाया 23 वर्षीय हेट मायर पर दिल्ली कैपिटल के कोच रिकी पोंटिंग ने भरोसा जताया है अब देखना दिलचस्प होगा कि हेट माय अपने बल्ले से आईपीएल में क्या कमाल दिखा पाते है |
वर्ष 2019 में हुए आईपीएल में हेट मायर विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने हैट मायर को 4.2 करोड़ की राशि में खरीदा था लेकिन 2019 में हिट मायर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा इसलिए आरसीबी ने उन्हें ड्रॉप कर दिया था |