राजस्थान की सियासत में बयानवाजी का दौर जारी है और सरकार की शह और मात का खेल चल रहा हर कोई किसी पर तंज कस रहा है कोई किसी को चुनौती दे रहा है इस बीच बसपा विधायक राजेन्द्र गुढा ने सतीश पूनिया को चुनौती दे डाली है !
जैसलेमर के तनोट में राजेन्द्र गुढ़ा का इंटरव्यू चर्चा में आ गया एक चैनल को दिया गया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गुढ़ा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को चुनौती दी है और कहा- पूनियां जी मैं गारंटेड कह रहा हूं कि आप विधानसभा में 14 को 72 को प्रजेंट कर देना ’72 विधायकों को BJP के पक्ष में प्रजेंट कर दें तो मेरा नाम बदल देना’
इस बयान से राजस्थान की राजनीति में नया मोड आ गया है और कहा जा रहा है कि भाजपा के विधायक भी टूट सकते हैं !