जयपुर: राजधानी जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी राजस्थान पुलिस के कंट्रोल रूम में मिली है. इसके बाद एहतियात के तौर पर सीएम आवास के आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जैसे ही अधिकारियों को इस धमकी की जानकारी हुई हड़कंप मच गया।
जमवारामगढ़ के पापड़ गांव से आरोपी को किया गिरफ्तार:
वहीं फोन आने के बाद तुरंत एक्शन में आई पुलिस ने जमवारामगढ़ के पापड़ गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कानोता थाना पुलिस ने पापड़ गांव में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा है. अब आरोपी को विधायकपुरी थाना पुलिस के हवाले किया गया है. जानकारी के अनुसार युवक का नाम लोकेश बताया जा रहा है. हालांकि अभी तक युवक द्वारा धमकी देने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
सीएम आवास के आस-पास पुलिस सतर्क
पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है युवक का फोन करने के पिछे क्या मकसद था? फोन कॉल की सच्चाई पता चलने तक सीएम आवास के आस-पास पुलिस की सतर्कता बढ़ गई है. मुख्यमंत्री आवास के साथ अगल-बगल के वीआईपी इलाके में भी नजर रखी जा रही है.