सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल ने फिर दी ये सलाह कहा- बनेंगे मुख्यमंत्री !

0

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को मेवाड़ दौरे के दूसरे दिन चितौड़गढ़ जिले पहुंचे सांसद ने परिवार समेत सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन भी किए इस दौरान उन्होंने पायलट सहित बीजेपी और कांग्रेस के मुद्दे पर भी राय रखी सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की !

उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलवाने की मांग हो या चाहे अफीम उत्पादक किसानों की समस्याओं की बात राजस्थान के किसी भी कोने का केंद्र से जुड़ा मुद्दा हो हमेशा प्राथमिकता से लोकसभा में मामला उठाया है उन्होंने यहां तक कहा कि किसानो के लिए सत्ता को ठुकराया है !

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में राजस्थान में हुए एक और नेता की एंट्री !

RLP केंद्र में मोदी सरकार के साथ गठबंधन में थी लेकिन जब किसान विरोधी तीन काले कानून लाए गए तो सत्ता को ठोकर मारकर उन्होंने किसानो के हित में सड़क पर बैठना सही समझा वहीं सांसद बेनीवाल ने कहा की 2018 के विधानसभा चुनाव में समय कम मिला लेकिन इस बार पूरी तैयारी से व्यवस्था परिवर्तन की हुंकार के साथ 2023 का विधानसभा चुनाव लडा जाएगा !

यह भी पढ़ें: गहलोत को पायलट ने दी अंतिम चेतावनी, इसके बाद क्या होगा !

हनुमान बेनीवाल बार फिर पायलट के सवाल पर कहा कि उन्हें अलग दल बनाकर चुनाव लड़ना चाहिए पायलट यदि अलग दल बनाते है तो गठबंधन के रास्ते खुले है वहीं सांसद ने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ लड़ने वाले हर दल के साथ गठबंधन की राह खुली होने की बात दोहराई !

यह भी पढ़ें: अपने भाषण से सचिन पायलट ने गहलोत को दे दिया सदमा !

RLP प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओ की भी बैठक ली उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक होकर पार्टी के प्रति मजबूती से कार्य करें इस अवसर पर उन्होंने संगठन के विस्तार को लेकर भी कई मुद्दो पर अपनी बात रखी इस मौके पर उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का जिम्मा अब मेवाड़ के नेता को मिला है लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में चितौड़गढ़ की सभी सीटों पर भाजपा को हार का सामना देखना पड़ेगा !

यह भी पढ़ें: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले- मां का दूध पीया है तो पायलट के खिलाफ कार्रवाई कीजिए !

उन्होंने कहा कि वसुंधरा-गहलोत का तो गठजोड़ है लेकिन पिछले कई कार्यक्रमो में प्रधानमंत्री मोदी और गहलोत की जिस तरह गुफ्तगू सामने आ रही है उससे संदेह उत्पन्न होता है कही इनका भी आपसी गठजोड़ ना हो !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here