कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच चल रही खींचतान पर राहुल गांधी की यात्रा को देखते हुए एक बार के लिए सियासी सीजफायर हो गया है इस बीच कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दो महीने बाद एक बार फिर नए सिरे से नेताओं की एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने पर चेतावनी दी हैं कांग्रेस महासचिव ने मंगलवार शाम हुई बैठक में मंत्रियों और नेताओं को साफ कहा कि अगर अब किसी ने गाइडलाइन का उल्लंघन करके पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी की तो 24 घंटे में पद से हटा दिया जाएगा !
वेणुगोपाल ने नेताओं से कहा कि अब एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करके पार्टी को कमजोर करने का वक्त नहीं हैं आपस में ही लड़ेंगे तो बीजेपी से मुकाबला कैसे करेंगे मेरी गाइडलाइन के बावजूद पिछले दिनों कई मंत्रियों और नेताओं ने जिस तरह के बयान दिए हैं उससे पार्टी का गलत मैसेज गया है !
यह भी पढ़े: सीएम गहलोत पर पार्टी कर सकती है बड़ी कार्रवाई, इस्तीफ़ा लेने की तैयारी में आलाकमान ?
वेणुगोपाल ने बैठक में पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी के सवाल पर नाराजगी जताई वेणुगोपाल ने जब बयानबाजी बंद करने की बात कही तो हरीश चौधरी ने काउंटर सवाल किया कि किसी नेता के मन में कोई भावना है तो वह प्रकट कैसे करेगा इस पर वेणुगोपाल ने लगभग फटकारने वाले लहजे में हरीश चौधरी पर नाराजगी जताई !
वेणुगोपाल ने कहा कि जब आप जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता इस तरह की बात करेंगे तो बाकी से क्या उम्मीद की जा सकती है बाहर कोई बयान नहीं देगा यह पहले से ही गाइडलाइन जारी की हुई है उसके बाद और कहने को क्या रह जाता है !
25 सितंबर को सीएम अशोक गहलोत गुट के विधायकों के विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के बाद हुए सियासी बवाल के समय गहलोत और पायलट गुटों के बीच खूब बयानबाजी हुई थी !
यह भी पढ़ें: गहलोत-पायलट के झगड़े में कूदे मंत्री खाचरियावास, बयान देकर किया पार्टी का बचाव !
तीन नेताओं को नोटिस मिलने के बाद संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 27 सितंबर को लिखित एडवाइजरी जारी करके पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने पर रोक लगा दी थी !
इस एडवाइजरी के कुछ ही दिन बाद फिर से गहलोत और पायलट गुटों के नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी पहली गाइडलाइन फेल होने के बाद अब वेणुगापेाल ने बैठक में नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है !
27 सितंबर की एडवाइजरी के बाद बयानबाजी करने वाले नेताओं के बारे में वेणुगोपाल ने प्रदेशाध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी है एडवाइजरी के बाद बयानबाजी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई के सवाल पर वेणुगोपाल ने कहा कि मेरे निर्देश के बाद किस किस नेता ने स्टेटमेंट दिए हैं मैंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है, रिपोर्ट मांगी है !
वेणुगापेाल की गाइडलाइन के बाद सीएम गहलोत, सचिन पायलट से लेकर दोनों के समर्थक एक दूसरे गुटों के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं सबसे बड़ा बवाल खुद सीएम गहलोत के सचिन पायलट को गद्दार कहने पर हुआ इससे पहले गहलोत समर्थक मंत्री परसदीलाल मीणा ने पायलट गुट पर कई बार निशाना साधा इससे पहले एसीआर के मुद्दे पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और हरीश चौधरी आपस में भिड़ गए थे !
यह भी देखें: ASHOK GEHLOT इस नेता के लिए मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार, SACHIN PILOT क्या करेंगे !
दोनों के बीच तल्ख बयानबाजी का दौर चला पायलट समर्थक मंत्री राजेंद्र गुढ़ा लगातार मुखर होकर बयानबाजी करते रहे हैं और पायलट को सीएम बनाने की मांग उठाते रहे हैं पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने OBC आरक्षण के मुद्दे पर सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा लगातार अनुशासनहीनता के मुद्दे पर गहलोत गुट पर हमलावर रही हैं कई बार बयान दे चुकी हैं !
यह भी देखें: SACHIN PILOT को मिलेगा आलाकमान का साथ,गहलोत पर होंगी कार्रवाई !
संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ताजा चेतावनी को राहुल गांधी की यात्रा से पहले किसी भी तरह के विवाद को टालने की रणनीति माना जा रहा है इसीलिए नेताओं को बयानबाजी नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है पुरानी गाइडलाइन के समय कुछ दिन शांत रहने के बाद नेताओं ने बयान देने शुरू कर दिए थे खुद सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट तक ने बयान दिए थे !
27 सितंबर की गाइडलाइन के बाद अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को रिपोर्ट तैयार करनी है इस रिपोर्ट में किन नेताओं के नाम शामिल होते हैं इस पर सबकी निगाहें रहेंगी इस गाइडलाइन के बाद खुद सीएम गहलोत ने भी खूब बयान दिए थे !
सचिन पायलट ने भी तंज कसे थे इस रिपोर्ट में गहलोत-पायलट का नाम आता है या नहीं, इस पर सबकुछ निर्भर करेगा दोनों नेताओं को एसेट बताने के बाद अब इन्हें सियासी इम्यूनिटी मिल गई है !
हालाँकि मौजूदा हालात में अब राजस्थान के मामले पर कार्रवाई टलने के आसार हैं 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक के बहिष्कार के जिम्मेदार नेताओं पर कार्रवाई भी अब टलने के आसार हैं ऐसे में अब नए साल तक मामला अटकना तय माना जा रहा है !
भारत जोड़ो यात्रा अगले वीक राजस्थान में एंट्री कर रही है यात्रा के राजस्थान आने से पहले ही राहुल गांधी ने यह बयान देकर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि पार्टी अब इस मुद्दे को तूल नहीं देना चाहती अब राहुल गांधी की यात्रा तक राजस्थान को लेकर कोई फैसला होने की उम्मीद नहीं है !