सीएम गहलोत दिल्ली में है राजू ठेहट हत्याकांड के पर्दाफाश को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि पुलिस ने बेहतर काम किया हैं सीकर गैंगवार को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि सीकर हत्याकांड मामले में पुलिस ने अच्छे ढंग से काम किया है 24 घंटे में आरोपी पकड़ना बड़ी बात है बाहर के राज्यों से गैंग ऑपरेट हो रहे हैं लेकिन हमने मुकाबला किया है आगे भी मुकाबला करेंगे !
वहीं DGP उमेश मिश्रा ने टीम को बधाई दी हैं अपराधियों को पकड़ने में सराहनीय कार्य करने के लिए झुंझुनूं SP मृदुल कच्छावा को बधाई दी झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक की पूरी टीम को भी DGP ने बधाई दी झुंझुनूं ज़िले से ही राजू ठेहट के हत्यारे पकड़े गए हैं !
यह भी पढ़े: राजू ठेहट को क्यों कहते थे सीकर का बॉस, जानिए बड़ा अपडेट !
हत्याकांड के पांचों आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया है DGP उमेश मिश्रा ने पांचों आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की उमेश मिश्रा ने कहा कि गिरफ्तार 5 आरोपियों में से 3 हरियाणा के और दो सीकर जिले के है भिवानी जिले के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल, नवीन मेघवाल और सीकर जिले के निवासी मनीष जाट और विक्रम गुर्जर को गिरफ्तार किया है !
साथ ही आरोपियों के कब्जे से सभी हथियार कारतूस समेत बरामद किए है झुंझुनूं के गुढ़ा के पोंख गांव से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में भी गोली लगी है DGP ने जयपुर रेंज IG उमेश दत्ता और सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप को बधाई दी टीम को कुशल नेतृत्व प्रदान कर अपराधियों को पकड़ने के लिए बधाई दी !
24 घंटे से कम समय में राजू ठेहट के हत्यारे पकड़े गए राजू ठेहट की हत्या के बाद DGP उमेश मिश्रा ने कमान सम्भाली थी सबसे पहले DGP ने प्रदेश में कड़ी नाकाबंदी करने के निर्देश दिए हरियाणा और पंजाब से सटे ज़िलों में कड़ी नाकाबंदी के निर्देश दिए थे इसके बाद संबंधित पुलिस अधिकारियों से लगातार मिश्रा संपर्क में रहे शनिवार देर रात तक जागकर DGP ने पुलिस के ऑपरेशन क़ी मॉनिटिरिंग की लगातार मॉनिटिरिंग और टीम वर्क से पुलिस ने सभी आरोपी पकड़ लिए !