लोक डाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे आम लोगों को राहत देते हुए पिछले दिनों रेलवे ने एक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के बाद कुछ सामान्य ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी थी । ऐसे में लोगों के मन में आस लगी थी कि वे जल्द ही अपने घरों को लौट सकेंगे लेकिन हाल ही में रेलवे की ओर से लिए गए फैसले से उनकी तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया है
रेलवे ने जब आम लोगों के घर वापसी के लिए ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दी थी तो लंबे समय से लॉक डाउन के कारण फंसे लोगों के मन में एक उम्मीद जग गई थी कि उन्हें अब ज्यादा समय अपने परिजनों से दूर नहीं रहना पड़ेगा और वे जल्दी अपने घरों को लौट सकेंगे लेकिन हाल ही में रेलवे की ओर से एक आदेश जारी किया गया
जिसके अनुसार इन यात्री ट्रेनों को आगामी 30 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है हालांकि श्रमिक स्पेशल ट्रेने पहले की तरह ही चलती रहेगी ऐसे में घर लौटने की आस लगाए बैठे लोगों की उम्मीद टूट चुकी है वहीं रेलवे ने यह भी फैसला लिया है कि 30 जून तक जिन लोगों ने यात्रा के लिए टिकट बुक करवाए हैं उन्हें उनका पैसा वापस लौटा दिया
जाएगा इस बीच रेलवे की ओर से एकमात्र जो सुविधा दी गई है वह यह है कि अगर आपने टिकट ऑफलाइन यानी टिकट काउंटर से खरीदा था तो उसे भी ऑनलाइन कैंसिल करवाया जा सकता हैं हालांकि इसकी रिफंड राशि लेने आपको काउंटर पर ही जाना पड़ेगा