loading...

कोरोना संकट ( Corona Crisis ) के बीच में भर्ती ( Vacancy ) का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। कोविड-19 महामारी के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार अपने हेल्थ इंफ्रास्टक्चर और सुविधाओं को मजबूत करने के प्रयासों में जुटी हुई है। इसी के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहायक रेडियोग्राफर के 1058 रिक्त पदोें पर शीघ्र भर्ती किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके साथ ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 37 नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। इसमें सूचना सहायक के 10, लिपिक ग्रेड द्वितीय के 10, लिपिक ग्रेड प्रथम के 4 पद और 6 पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हैं। इसके अलावा अनुभागाधिकारी, सहायक अनुभागाधिकारी एवं सहायक प्रोग्रामर के 2-2 पद तथा सहायक शासन सचिव का 1 पद सृजित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत सीकर, राजसंमद, चित्तौड़गढ़, चूरू, जालौर और पुलिस जिला भिवाड़ी में स्थापित विशिष्ट न्यायालयों में सहायक निदेशक अभियोजन के 1-1 पद के सृजन की स्वीकृति दी है।
क्रमोन्नत होगा यह कॉलेज


इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय, राजाखेड़ा को स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत करने के साथ ही वहां राजनीति विज्ञान विषय में सहायक आचार्य के 2 पद सृजित करने, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में विधि संकाय के सहायक आचार्य के 2 पदों के सह आचार्य के पदों पर क्रमोन्नत करने के प्रस्तावों को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है।

loading...
loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here