राजस्थान की राजनीति को लेकर बड़ा खुलासा, आलाकमान का सचिन पर फैसला !
1 min readप्रदेश की राजनीति की चर्चा हो और सचिन पायलट की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि प्रदेश में सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष सचिन को लेकर चर्चाओं का दौर बना रहता है !
प्रदेश में कुछ दिन पहले जो सियासी गहमागहमी मची थी उस दौरान कहा जाने लगा था कि आला कमान सचिन पायलट के विधायकों को मंत्री बना कर सचिन पायलट को दिल्ली भेज दिया जाएगा !
हालांकि अब सचिन पायलट प्रदेश में लगातार सक्रिय दिख रहे हैं वे जयपुर में जब भी होते हैं तो लगातार जनता से मिलते भी हैं और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं !
इससे साफ़ नज़र आता है कि सचिन पायलट फ़िलहाल राजस्थान को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं और वो ख़ुद कह चुके हैं कि मैं राजस्थान में ही रहने वाला हूं !
बहरहाल कोशिशें तो सचिन पायलट को राजस्थान से बाहर भेजने की कई बार की गई लेकिन सचिन पायलट ने उन सारी कोशिशों को नाकाम साबित कर दिया !
साथ ही कांग्रेस भी जानती है कि सचिन के बिना राजस्थान में कांग्रेस अधूरी है क्योंकि पायलट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है !
हर दिन पायलट से हज़ारों लोग मुलाक़ात करते जो शायद राजस्थान सरकार में फ़िलहाल किसी मंत्री से मिलने वालों की संख्या भी नहीं है !
इन बातों से तमाम उन नेताओं के लिए एक संदेश जा चुका है जो सचिन के राजस्थान से बाहर जाने का इंतज़ार कर रहे थे कि सचिन पायलट को आलाकमान राजस्थान से दूर नहीं बल्कि राजस्थान में ही रखना चाहता है !
अब क़यास लगाए जा रहे हैं कि जब राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो सचिन पायलट को कोई बड़ी ज़िम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है !
हालाँकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि राजस्थान में सचिन पायलट केस बड़ी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए नज़र आएंगे !