August 14, 2021

गहलोत के विधायक का बड़ा बयान बोले- पैसे लेकर वापस नहीं करता !

1 min read

गुढा ने गुरूवार को जयपुर के चैम्बर ऑफ कॉमर्स भवन के सभागार में जैम्स एंड ज्यूलरी से जुड़े कारोबारियों के बीच ऐसा बयान दिया, जो बेहद चौंकाने वाला है !

बयान की ख़ासी चर्चा है मंत्री भंवर सिंह भाटी के साथ मंच साझा करने के बाद अपने संबोधन में विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा- कि आप विश्वास नहीं करेंगे मैंने कभी अपनी ज़िन्दगी में एक रुपये का सामान भी बाज़ार से नहीं मोल नहीं लिया है !

कांग्रेस विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के बडबोले बयान से सियासी चर्चायें तेज हो गयी है आज तक मैंने कोई चीज़ मोल नहीं ली,गुढा ने कहा कि मेरा परिवार बड़ा था,मेरे दोस्त ज्यादा थे,जूते, कपड़े, खाना,पीना सारे दूसरे लोग ही करते थे !

विधायक गुढ़ा ने फिर बड़बोले बोल बोलते हुए कहा कि मेरी ज़िन्दगी में आज तक किसी ने मुझे पैसा दे दिया है तो मैंने उसे वापस नहीं दिया है !

विधायक गुढ़ा ने कहा- हां ये ईमानदारी की बात है गुढा के बयान पर पूरे सभागार में ठहाके लग गए माजरा भांपते हुए और अपनी बात को सम्भालने की कोशिश करते हुए विधायक ने आगे यह भी कहा कि जिसे मैंने पैसे दे दिए उसने भी मुझे नहीं लौटाए !

उन्होंने कहा मेरी 50 साल की उम्र हो गई और यह हकीकत बात है जिसने मुझे एक बार पैसा दे दिया, मैंने उसे वापस नहीं दिया है,ब्याज तो दूर की बात है मूल भी आज तक वापस नहीं दिया है !

loading...

ज्यूलरी,जैम्स स्टोन और डायमंड के कारोबारियों से उन्होंने कहा कि मैं तो इस विषय का एलकेजी का भी स्टूडेंट नहीं हूँ मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है मेरी वाइफ और मेरे बीच कोई विवाद है तो यही है !

बता दें कि झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से कांग्रेस विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा जो पिछली गहलोत सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं बसपा से विधायक निर्वाचित हुए थे लेकिन मर्जर कर कांग्रेस में गहलोत सरकार को समर्थन दे दिया है !

राजेंद्र गुढा आये दिन अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं गुरुवार को जयपुर में विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने एक ऐसा ही बयान देकर फिर से इसे चर्चा का विषय बना दिया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...