October 25, 2021

भाजपा विधायक ने किया खुलासा, गहलोत सरकार बीजेपी ने बचाई !

1 min read

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल की सोमवार को अपने बयान से चर्चा का कारण बन गए !

विधायक गोपाल खंडेलवाल होडा गांव में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में पहुंचे थे !

विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि गहलोत सरकार को बचाने में उनका भी सहयोग है !

वह हेलिकॉप्टर में बैठकर उनके साथ गए थे गोपाल खंडेलवाल के इस बयान के बाद में जिले में राजनीति में चर्चाएं बढ़ गई हैं !

सोमवार को मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के होडा गांव में प्रशासन गांव के संग अभियान का आयोजन किया गया था !

इस अभियान में अतिथि के रूप में गोपाल खंडेलवाल, कांग्रेस नेता और मांडलगढ़ पंचायत समिति प्रधान सतीश जोशी भी पहुंचे थे !

loading...

इस अभियान के दौरान दोनों में हल्की बहस हो गई विधायक गोपाल खंडेलवाल वर्तमान सरकार को लापरवाह सरकार बता रहे थे !

कोरोना में होटलों में मजे करने वाली सरकार का तंज कस रहे थे इस दौरान प्रधान सतीश जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि आप भी उन लोगों में ही शामिल थे !

इस पर विधायक गोपाल खंडेलवाल की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि हम हेलिकॉप्टर में बैठकर गहलोत की सरकार को बचाने गए थे !

खंडेलवाल के इस बयान के बाद अभियान में मौजूद लोगों में भी चर्चा काफी तेज हो गई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...