November 16, 2021

मुख्यमंत्री के कोटा दौरे से पहले पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे दुष्यंत का बड़ा बयान !

1 min read

आगामी दिनों में कोटा संभाग के दौरे पर आ रहे सीएम गहलोत के दौरे को लेकर सांसद दुष्यंत सिंह ने चुटकी ली है !

उन्होंने बयान दिया है कि सीएम दौरे पर आ रहे हैं लेकिन क्षेत्र में किसानों को ना डीपी मिल रही है ना डीएपी उन्होंने बारां जिले में ठप्प विकास के कामों पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर विकास पूछना ही हो तो भरत सिंह से पूछ लें !

हालांकि भरत सिंह और प्रमोद जैन भाया का लंबे समय से विवाद चल रहा है ऐसे में सांसद दुष्यंत सिंह ने मामले में बयान देकर सुलगी आग पर पेट्रोल डाल दिया है !

सांसद दुष्यंत सिंह जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर समरानिया स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय में विशाल जनजाति सम्मेलन में भाग ले रहे थे !

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सांसद दुष्यंत सिंह ने यह बयान दिया उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत आने वाले दिनों में हमारे लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं लेकिन क्षेत्र में किसानों को डीपी नहीं मिल रही और साथ ही बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं !

साथ ही डीएपी की कालाबाजारी की जा रही है इस दौरान उन्होंने बारां जिले में विकास के कामों पर भी चुटकी ली लंबे समय से चल रहे कांग्रेस विधायक भरत सिंह और कांग्रेस के मंत्री प्रमोद जैन भाया के विवाद को जोड़ते हुए कहा कि जिले में अगर विकास हो रहा है तो वह सिर्फ भरत सिंह ही बता सकते हैं !

loading...

इस मामले में सांसद दुष्यंत ने दबे जुबान में भरत सिंह और भाया की लड़ाई पर अपने दिल की बात बोल दी है !

सांसद दुष्यंत सिंह खुद एक वन्य जीव प्रेमी हैं और उन्होंने राज्य में पिछली बीजेपी सरकार के समय ही प्रयास कर सोरसन क्षेत्र में गोडावण प्रजनन केंद्र का एमओयू करवाया था !

ऐसे में सांसद दुष्यंत सिंह भी चाहते होंगे कि सोरसन क्षेत्र में गोडावण प्रजनन केंद्र खुले !

लेकिन भरत सिंह और भाया के विवाद के चलते गोडावण प्रजनन केंद्र लंबित है साथ ही दुष्यंत सिंह ने राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में कमी ना करने पर भी बयान देते हुए कहा कि राज्य में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर आम जनता को राहत दी थी लेकिन वर्तमान सरकार यह काम अब तक ना कर पाई है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...