July 18, 2021

सचिन समर्थकों ने छुड़ाए गहलोत गुट के पसीने !

1 min read

जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है सचिन समर्थक राजस्थान में एक बार फिर से सक्रिय नजर आ रहे हैं हालांकि सचिन समर्थक विधायक भी वक्त वक्त पर बगावती तेवर दिखा देते हैं !

लेकिन बीते कुछ दिनों में इस तरीके के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए वह बताते हैं कि अब सचिन पायलट के समर्थक उन विधायकों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं जो कभी सचिन पायलट की वजह से विधायक बने और सचिन घुट में भी रहे !

लेकिन अंतिम वक्त में सरकार के साथ यानी गहलोत के साथ दिखाई दिए जैसे-जैसे मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां आगे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे गहलोत समर्थित उन विधायकों का अपने क्षेत्रों में दौरा करना मुश्किल होता जा रहा है वर्तमान में 2 तस्वीरें ऐसी सामने आई पहली तस्वीर सवाई माधोपुर से सामने आई जहां दानिश अबरार सभा करने पहुंचे लेकिन सभा कर ही नहीं पाए सचिन समर्थकों ने सचिन पायलट जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए !

loading...

हालांकि काफी देर के बाद ग्रामीणों ने समझाइस की और उसके बाद दानिश अबरार सभा को संबोधित कर पाए लेकिन इन नारेबाजी ने बता दिया था कि सचिन समर्थक अब खुलकर अपना आक्रोश जता रहे हैं !

वहीं दूसरी तस्वीर का सामना प्रशांत बैरवा को करना पड़ा ,प्रशांत बैरवा एक जगह पर पहुंचे थे जहां लगातार सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगते रहे इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि प्रशांत बैरवा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा इन तस्वीरों के बाद कहा जा सकता है कि सचिन समर्थक अब खुलकर मैदान में आ गए हैं और वह हर उस विधायक को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं !

जो कभी सचिन के साथ हुआ करते थे सचिन के नाम पर जीत कर आए विधायक बने और उसके बाद सचिन का साथ छोड़ दिया जैसे जैसे वक्त आगे बढ़ेगा और अगर मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ तो यह आक्रोश और भी ज्यादा नजर आएगा और इसकी सबसे ज्यादा खुलकर तस्वीर 2023 के चुनाव में दिखाई देगी जहां इन विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने के दौरान इस तरीके के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा !

loading...

इस दौरान एक संभावना जरूर है अगर उससे पहले सचिन राजस्थान में कांग्रेस की कमान संभालते हैं और यह सभी विधायक सचिन की छत्रछाया में आ जाते तो फिर यही आक्रोश करने वाले समर्थक जिंदाबाद के नारे भी लगाते नजर आएंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...