इसी कार्यकाल में मुख्यमंत्री बनेंगे सचिन पायलट, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग !
1 min readराजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद अभी भी जारी है !
दरअसल पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली की राजनीति में नहीं जाना चाहते वे राजस्थान में रहकर अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं !
कांग्रेस आलाकमान राजस्थान में दोनों नेताओं के बीच विवाद खत्म करना चाहते हैं ऐसे में माना जा रहा था कि पार्टी सचिन पायलट को केंद्रीय स्तर की राजनीति में लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कोई पद दे सकती है ताकि अगले विधानसभा चुनाव तक अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री बने रहें !
पायलट अब राजस्थान में ही दिखाई देंगे और यहीं रहकर राजनीति भी करेंगे पायलट के राजस्थान में रहने के फैसले के बाद अब सचिन को राजस्थान के मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी तेज होती जा रही है !
सोशल मीडिया से लेकर कांग्रेस आलाकमान तक किसी न किसी जरिए से पायलट समर्थक इस मांग को पहुंचा कर प्रदेश की कमान सचिन को सौंपने की कह रहे हैं !
अब देखिए इन पोस्ट को इन पोस्ट के जरिए कहा जा रहा है कि सचिन पायलट इसी कार्यकाल में मुख्यमंत्री बनेंगे !
मतलब साफ़ है कि सचिन पायलट को प्रदेश की कमान देने के लिए अब आलाकमान को हर तरह से बताया जा रहा है कि राजस्थान में अगर किसी नेता की ज़रूरत कांग्रेस को है तो वो हैं सचिन पायलट इसलिए अगर राजस्थान कांग्रेस को अगला चुनाव जीतना है तो सचिन पायलट को इसी कार्यकाल में मुख्यमंत्री बना दिया जाए जिससे जनता अगले चुनाव में कांग्रेस पर भरोसा कर सचिन पायलट के चेहरे पर वोट देकर फिर से कांग्रेस की वापसी करा सके !
हालाँकि आलाकमान इन सब बातों को कब सुनेगा और इन बातों पर क़ाबू ध्यान देगा ये तो कोई नहीं जानता लेकिन ये बात ज़रूर तय हो गई है कि राजस्थान में अगर कांग्रेस को अगला विधानसभा चुनाव जीतना है तो सचिन पायलट को प्रदेश की कमान देना बेहद ज़रूरी हो जाता है !