August 15, 2021

गहलोत-पायलट की सियासी लड़ाई के बीच बीजेपी में हो गई बग़ावत !

1 min read

पंचायत चुनाव में टिकटों को लेकर कांग्रेस के बाद अब बीजेपी में भी खींचतान होने लगी है !

जयपुर के सांगानेर और बगरू क्षेत्र में टिकटों को लेकर कलह शुरू हो गई है बीजेपी मुख्यालय में शनिवार को जयपुर जिले की बैठक में सांसद रामचरण बोरा और बगरू से पूर्व विधायक कैलाश वर्मा भिड़ गए !

टकराव यहां तक बढ़ गया कि सांसद रामचरण बोहरा बैठक छोड़कर चले गए और बाद में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ उनको मनाकर ले आए !

टकराव तब शुरू हुआ जब सांगानेर में पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्य के टिकट पर चर्चा हो रही थी बगरू से पूर्व विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि सांसद बोहरा खुद की चलाते हैं किसी की नहीं सुनते हैं!

इस पर बोहरा ने वर्मा के आरोपों को गलत ठहराया आपत्ति जताई और दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला !

रामचरण बोहरा नाराज होकर बैठक से बाहर आ गए बोहरा के पीछे-पीछे उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आए और उन्हें समझाकर वापस अंदर ले गए बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी यह सब देखा !

loading...

सांसद रामचरण बोहरा से जब पूछा तो उन्होंने नाराजगी से ही इनकार कर दिया रामचरण बोहरा ने कहा कि सब एकजुट हैं मेरी कोई नाराजगी नहीं है !

बीजेपी प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर हमारे यहां किसी तरह का विरोध नहीं है BJP के विधायक, सांसद, नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे !

वहीं बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर दिनभर मंथन चला कोर कमेटी की बैठक भी बुलाई सभी 6 जिलों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया जिन्हें टिकट दिए जाएंगे उन्हें फोन से सूचना दे दी जाएगी इस बीच कई जिलों में टिकटों को लेकर खींचतान सामने आ रही है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...