August 31, 2021

सर्वे में हुआ खुलासा, सचिन को मिले राजस्थान की कमान !

1 min read

राजस्थान में कांग्रेस की कलह अब किसी से छिपी नहीं है गहलोत और पायलट गुट की सियासी तकरार अब चरम पर है !

दरअसल इन दोनों के बीच का यह सियासी संग्राम सरकार बनने के साथ ही शुरू हो गया था !

कांग्रेस का एक धड़ा कहता है कि सचिन पायलट के दम पर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की जगह उपमुख्यमंत्री का पद दे दिया गया जबकि पायलट मुख्यमंत्री पद के हक़दार माने जाते हैं !

बग़ावत के बाद तो सचिन पायलट की लोकप्रियता पहले से और ज़्यादा बढ़ गई है !

दरअसल हमारे चैनल ने यूट्यूब पर जब सर्वे किया कि क्या कांग्रेस को राजस्थान में मुख्यमंत्री बदल देना चाहिए तो इसके जवाब में अधिकतर लोगों ने कहा हाँ !

loading...

इसके मुताबिक़ लोग चाहते हैं कि अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कांग्रेस आलाकमान को मुख्यमंत्री का पद ले लेना चाहिए और जनता जिस पद की मांग सचिन के लिए कर रही है उसे उन्हें सौंप देना चाहिए !

इस बात में कोई श़क नहीं है कि राजस्थान में अगर कांग्रेस को मज़बूत करना है तो सचिन पायलट को कोई बड़ी ज़िम्मेदारी ज़रूर सौंपनी होगी नहीं तो पहले भी कई बार देखा गया है कि सरकार में रहने के बाद कांग्रेस दहाई के आंकड़े में सिमट गई है !

साथ ही अगर कांग्रेस ये चाहती है कि एक बार BJP और एक बार कांग्रेस की सरकार का मिथक टूटे तो इसके लिए भी सचिन पायलट को कोई बड़ा पद देकर एक बार फिर सचिन का इस्तेमाल राजस्थान की राजनीति में करना चाहिए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...