July 17, 2021

दानिश की सभा में सचिन ज़िंदाबाद !

1 min read

दानिश अबरार वो नाम है जो 2018 तक सचिन पायलट के इर्द-गिर्द सुनाई और दिखाई देता था कांग्रेस की जीत के बाद भी दानिश को सचिन गुट में ही माना गया है !

यहां तक की जब तक मानेसर कांड नहीं हुआ तब तक दानिश की गिनती प्रशांत बैरवा की तरह सचिन गुट में ही होती थी !

लेकिन मानेसर कांड के दौरान दानिश गहलोत गुट में शामिल हो गए ये बात सचिन समर्थकों के मन में घाव कर गई क्योंकि जिन युवा नेताओं को सचिन ने टिकट दिलवाया उनको जिताने में बड़ी भूमिका निभाई उन्होंने एडवक्त पर सचिन का साथ नहीं दिया !

loading...

लेकिन सियासत में कुछ भूला नहीं जाता खासकर समर्थक कुछ नहीं भूलते अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये सवाईमाधोपुर का है जो कि दानिश अबरार की सभा का है !

लेकिन इस सभा में सचिन समर्थकों ने दानिश को बोलने ही नहीं दिया और जमकर सचिन जिंदाबाद के नारे लगाए !

इन नारों के बाद सभा का माहौल पूरे तरीके से बदल गया काफी देर तक सचिन समर्थक नारे लगाते रहे उसके बाद ग्रामीणों की काफी कोशिश के बाद युवाओं को चुप कराया गया तब जाकर सचिन समर्थक चुप हुए !

loading...

लेकिन तबतक दानिश को ये एहसास करा दिया गया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में सचिन को चाहने वालों की कमी नहीं है और 2023 में दानिश को सचिन से जुड़े सवालों के जवाब देने भी होंगे !

हालांकि दानिश जिस परिवार से आते हैं उसका अपना एक राजनीतिक इतिहास है दानिश के पिता अबरार अहमद राजस्थान के बड़े नेता रहे हैं और राज्य सभा सदस्य रहे हैं ,मंत्री रहे हैं यहां तक कि pcc के कार्यवाहक अध्यक्ष भी रहे हैं !

loading...

वहीं दानिश की मां यास्मीन अबरार सवाई माधोपुर विधानसभा से 1998 से 2003 तक विधायक रह चुकी हैं यानि राजनीतिक दांव-पेचों को दानिश अबरार अच्छे से समझते हैं लेकिन सचिन की लोकप्रियता के सामने वो दांव-पेच कितने काम करेंगे ये कहना मुश्किल है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...