November 18, 2021

2023 में सचिन पायलट ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा ,खुद पायलट ने दिए संकेत !

1 min read

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जल्द मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना जताई है !

उन्होंने उदयपुर में कहा है कि जल्द ही अच्छे परिणाम सामने आएंगे बातों ही बातों में उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान में ही रहूंगा कहीं नहीं जा रहा हूं !

2023 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार के गठन के लिए हमें जो कुछ भी करना पड़ेगा वो करेंगे !

इससे पहले भी पार्टी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी वो निभाई है पायलट ने कहा कि आगे भी जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे पूरे मन से निभाएंगे !

पायलट ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जो मेरी भूमिका तय करेंगे मैं उसे निभाऊंगा !

इससे पहले भी मैं बंगाल, केरल, बिहार और असम में जाता रहा हूं एक सवाल का जवाब देते हुए पायलट ने कहा कि चिंता मत कीजिए मैं राजस्थान से बाहर कहीं नहीं जा रहा !

loading...

पायलट के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में भी उनके राजस्थान से बाहर जाने के कयासों पर चर्चा छिड़ गई है !

दरअसल सचिन पायलट बुधवार को उदयपुर में वल्लभनगर विधायक की पुत्री के विवाह समारोह में पहुंचे थे !

इस दौरान सचिन पायलट ने एक फार्म हाउस पर कई पदाधिकारियों से मुलाकात की !

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश पिछले सवा साल से मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है !

लेकिन अब आलाकमान से लेकर सब लोग मन बना चुके हैं जल्द ही आवश्यक बदलाव होंगे और अच्छे परिणाम सामने होंगे !

पायलट ने यह भी कहा कि पार्टी में आज सबको जोड़ कर रखने वाले नेताओं की जरूरत है उनके कार्यकाल में कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही इस काम बखूबी किया गया था !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...