मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर बड़ा अपडेट, धनतेरस पर होगा शपथग्रहण समारोह !
1 min readराजस्थान में मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है कहा जा रहा है कि मंत्रीमंडल विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो गया है !
कहा जा रहा है कि शपथग्रहण समारोह का सियासी मुहूर्त धनतेरस का है इसी बीच खबर है कि बीती रात CM गहलोत-माकन-डोटासरा ने फाइनल मुहर लगा दी है !
इसके साथ ही राजस्थान में गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है !
अब प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर से चर्चाओं को दौर तेज हो गया है प्रदेश प्रभारी अजय माकन बीती रात सीएम आवास पर डिनर के लिए पहुंचे इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे !
सूत्रों ने दावा किया है कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर तीनों के बीच लंबी चर्चा हुई है !
साथ ही मंत्रिमण्डल विस्तार के फॉर्मूले को लेकर रोडमैप पर मुहर लगने की भी चर्चा सामने आ रही है !
बीती रात हुई इन नेताओं की मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो धनतेरस तक मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है क्योंकि तबतक उपचुनाव का रिजल्ट भी आ जाएगा !
उपचुनाव के बाद कोई भी वजह नहीं बचती है जिससे कि मंत्रिमंडल विस्तार नहीं किया जाए !
इसलिए सियासी पंडितों का मानना की धनतेरस को हो सकता है शपथग्रहण समारोह !
अगर फिर भी धनतेरस को शपथग्रहण समारोह नहीं होता है तो फिर दिवाली बाद का निकाला जाएगा मुहूर्त !
इससे पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि दिवाली से पहले राजनीतिक नियुक्तियों की सौगात मिल जाएगी अब ऐसे में सबकी निगाहें सीएम आवास पर टिकी हैं !