पायलट को लेकर अजय माकन का बड़ा बयान , ये क्या बोल गए माकन ?
1 min readडीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों पर हल्ला करने वाले नेता अब मौन हैं। भाजपा सरकार के लिए महंगाई डायन तो अब ‘अप्सरा’ बन गई है। इसके खिलाफ गांधीवादी तरीके से विरोध करेंगे।
यह बात बुधवार को कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस में कही। महंगाई के विरोध में कांग्रेस देशभर में विरोध कर रही है। इसी सिलसिले में महिला कांग्रेस गुरुवार को ब्लाक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने वाली है।
कांग्रेस के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन कांग्रेस में चल रही खींचतान के सवालों पर उखड़ गए।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के सवालों पर कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं कह सकता जो कल हेडलाइन बन जाए और महंगाई का मुद्दा पीछे रह जाए।
भागीदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं ये आपको क्यों बताऊं मिलेगी या नहीं। जो मुझे कहना होगा वो मैं सचिन पायलट से कहूंगा। माकन ने मीडिया से कहा कि क्या सचिन पायलट ने सत्ता में भागीदारी के लिए कोई शिकायत की है? माकन ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की अंदरुनी खीचतान अब संभल चुकी है।