June 24, 2021

सचिन के साथ आए राजेन्द्र गुढ़ा, किया बड़ा खुलासा ?

1 min read

राजस्थान में निर्दलीयों की बैठक पर पूरे राजस्थान की नजरें टिकी हुई थी लेकिन जैसे ही निर्दलियों की बैठक शुरु हुई एकता हर पल टूटती दिखाई दी !

सबसे पहले जानकारी लगी कि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव देरी से आएंगे लेकिन वो बैठक में पहुंचे ही नहीं फिर पता चला कि बाबूलाल नागर आएंगे ही नहीं लेकिन वो सर्किट हाउस पहुंच गए लेकिन जिस नाम की किसी को जानकारी नहीं थी वो नाम था राजेंद्र गुढ़ा !

जैसे ही राजेंद्र गुढ़ा होटल अशोक पहुंचे निर्दलीयों में मानो भगदड़ मच गई 8 विधायक होटस के दरवाजे से ही सर्किल हाउस के लिए रवाना हो गए मीटिंग में पहुंचे ही नहीं जैसे ही ये जानकारी संयम लोढ़ा को लगी वो निर्दलीयों के पीछे पीछे सर्किट हाउस पहुंच गए !

loading...

देखते ही देखते होटल अशोक से सभी निर्दलीय विधायक सर्किट हाउस पहुंच गए इसके पीछे का कारण राजेंद्र गुढा को माना गया !

माना गया कि इस बैठक में राजेंद्र गुढ़ा या फिर बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों को बुलाया ही नहीं गया था और जैसे ही राजेंद्र गुढ़ा के आने की जानकारी लगी !

8 विधायक बैठक का बहिष्कार करने लगे उनमें प्रमुख थे ओम प्रकाश हुड़ला, आलोक बेनीवाल, रमीला खड़िया, सुरेश टांक लेकिन इस घटना ने बता दिया कि निर्दलीय बसपा से आए विधायकों को पसंद नहीं करते !

loading...

इस घटना ने बता दिया कि निर्दलीयों में एकता नहीं है वो सिर्फ मंत्रीमंडल की आस या फिर राजनीतिक नियुक्ति के लिए एक साथ हैं !

हालांकि ये भी सच है कि सभी ने मीटिंग के बाद मीडिया के सामने एक स्वर में कहा कि सभी मुख्यमंत्री के साथ हैं और मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत करते रहेंगे लेकिन इस बैठक ने सचिन गुट को मजबूत किया है और अब सचिन गुट शांत नहीं बैठेगा और इस मुद्दे को उठाएगा कि निर्दलीयों में खुद एकता नहीं है !

loading...

तो फिर वो कांग्रेस का साथ भला क्या देंगे इस सबके बीच सियासत में ये भी सवाल उठ रहा है कि राजेंद्र गुढ़ा ने ऐसा क्यों किया क्या उनके इस काम से सचिन गुट को फायदा होगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...