अजय माकन का बड़ा बयान, पायलट प्रियंका की बातचीत का किया खुलासा !
1 min readराजस्थान में लगातार सियासी खींचतान जारी है प्रदेश कांग्रेस सरकार में खुलकर कलह देखने को मिल रही है !
सत्ता पक्ष के ही विधायक अब सरकार पर सवाल उठाने लगे हैं राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट अपनी और अपने गुट की मांगों को लेकर दिल्ली गए थे
लेकिन वहां उनकी शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात नहीं हो सकी !
इस बीच प्रदेश प्रभारी अजय माकन का बयान सामने आया है अजय माकन ने कहा है कि सचिन हमारे स्टार नेता हैं हमारे स्टार प्रचारक हैं ऐसे में जो कहा जा रहा है कि पायलट को शीर्ष नेतृत्व ने समय नहीं दिया है वो गलत है !
साथ ही उन्होंने प्रियंका से पायलट की बातचीत को लेकर कहा कि प्रियंका अभी 10 दिनों से दिल्ली नहीं हैं लेकिन फोन पर लगातार पायलट, प्रियंका और वेणुगोपाल की बात हो रही है !
माकन ने ये भी कहा कि प्रदेश में 9 मंत्री पद खाली हैं जिन्हें जल्द ही भरा जाएगा और उन लोगों को जगह दी जाएगी जो अनुशासन का पालन कर रहे हैं माकन के इस बयान के बाद अब प्रदेश की सियासी हलचल फिर से तेज हो गई है.