राजस्थान में एक ओर कोरोना अपना क़हर बरपा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रदेश की 3 सीटों पर उपचुनाव होना है !
कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश के साथ साथ देशभर में कहर ढहा दिया है देश के कई राज्यों में लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं !
राज्य में होने वाले उपचुनाव को लेकर जनता ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है एक तरफ़ सरकार ने नाइट कर्फ़्यू लगा रखा है साथ ही लॉकडाउन न लगाकर सख्ती बढ़ाने की बात पर भी सरकार अब सवालों के घेरे में आती जा रही है कि क्या जहाँ चुनाव होने हैं वहां कोरोना नहीं फैल रहा है !
लोगों का कहना है कि एक तरफ़ तो प्रदेश में हर रोज़ हज़ारों की संख्या में कोरोना मरीज़ों आ रहे हैं दूसरी तरफ सरकार के कई विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं !
अब इस बात को लेकर राजस्थान कांग्रेस के चीफ़ गोविंदसिंह डोटासरा का बयान सामने आया है !
दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में कोरोना की समीक्षा और वैक्सीनेशन को लेकर बैठक कर रहे थे उसी समय उपचुनाव को लेकर डोटासरा ने एक बड़ी बात कह दी !
डोटासरा ने कहा कि जनता का कहना है कि एक तरफ़ तो जनता पर कोरोना के लिए तमाम प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं तो चुनावों में क्यों नहीं !
इसको लेकर डोटासरा ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि अगर वे चाहें तो चुनावों को स्थगित कर दें हमें कोई परेशानी नहीं !
अब इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है कि क्या राजस्थान में होने वाले उपचुनाव पर कोरोना का संकट गहरा गया है !
या राजस्थान में होने वाले उपचुनाव कोरोना की वजह से टाल दिए जाएंगे !