जयपुर. कोरोना के चलते प्रदेश में शर्तों के साथ लॉकडाउन लागू है और कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के स्कूल कॉलेजों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं ! कोरोना से छात्रों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुये परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला राज्य सरकार ने लिया था लेकिन लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढती जा रही है जिसके कारण प्रदेश की सरकार अभी परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पायी है !
परीक्षाओं के लेकर कई बार प्रदेश में ये आवाज भी उठी की या तो परीक्षाएं रद्द कर दी जायें या छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाये लेकिन सरकारी नुमाइदों के लगातार आ रहे संकेतो से लगता है कि परीक्षाएं प्रदेश की सरकार करा सकती है लेकिन इस बीच परीक्षाओं से जुडी बड़ी खबर सामने आयी हैं !
अब हाइकोर्ट में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है ये याचिका पब्लिक अगेंस्ट करप्शन ने दायर की है जिसमें कहा है कि बिना परीक्षा के ही 10वीं और 12वीं के ही छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाये अब इस याचिका पर सप्ताह के अंत में सुनवाई हो सकती है !